शिक्षा विभाग की खामियां बताने डीएम से मिलने पहुंचे स्कूली बच्चे व अभिभावक

विभाग की लापरवाही – 124 छात्रों को पढ़ाने के लिए तैनात है दो शिक्षक

उत्तरकाशी। राजेन्द्र भट्ट
सरकारी स्कूलों में शिक्षा का हाल किसी से छिपा नही है। शिक्षा को लेकर सरकार कितनी गंभीर है, यदि इसकी बानगी देखनी है तो उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय कफनौल में चले जाइए। जहां विद्यालय में छात्र संख्या 124 है, लेकिन उनको पढ़ाने के लिए महज दो शिखक तैनात है। लेकिन विभाग सबकुछ जानने के बाद भी आंख बंद कर बैठा है। शिक्ष्कों की इस कमी के कारण विद्यालय में छात्र बगैर शिक्षकों के पढ़ाई करने को मजबूर हैं। वहीं अब मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम उत्तरकाशी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने शिक्षा विभाग को व्यवस्था पर तत्काल शिक्षकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं।
मामला सोमवार को तब सामने आया जब शिक्षकों की कमी को लेकर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और प्रधान चंद्रशेखर पंवार स्कूली बच्चों और अभिभावकों को लेकर जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां अभिभावकों और बच्चों ने डीएम से मुलाकात की स्कूल की समस्याओं से अवगत कराया।

कलक्ट्रेट पहुंचे बच्चों और अभिभावकों ने डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट को बताया कि कफनोल राजकीय आदर्श प्रावि मात्र दो अध्यापकों के भरोसे संचालित हो रहा है। जबकि विद्यालय में 124 छात्र संख्या है। शिक्षकों के अभाव में छात्रों का पठन-पाठन ठीक से नहीं हो पा रहा है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और प्रधान चंद्रशेखर पंवार ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के अभाव में बच्चों का भविष्य अधर में लटका है। बीडीसी बैठक में भी यह प्रश्न उठाया गया था। लेकिन अधिकारियों ने अनसुना कर दिया। मजबूर होकर उन्हें गाड़ी बुक करके जिला मुख्यालय आना पड़ा।

जिस पर जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने मामले की गंभीरता से लिया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अपने कार्यालय में बुलाकर बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और छात्रों का पठन -पाठन बाधित न हो स्कूल में दो और शिक्षकों को अटैचमेंट करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *