उत्तरकाशी — सेवानिवृत्त पेंशनर संगठन जनपद उत्तरकाशी का त्रैवार्षिक अधिवेशन आज राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज के सुमन सभागार में संपन्न हुआ। अधिवेशन के मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह चौहान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बाराहाट उत्तरकाशी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अतोल सिंह महर, अजय रावत और शैलेंद्र नौटियाल उपस्थित रहे।
द्वितीय सत्र में चुनाव प्रक्रिया का संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी अजय रावत और चुनाव अधिकारी शैलेंद्र नौटियाल की देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव में सर्वसम्मति से प्रेम सिंह पवार को अध्यक्ष, बी. डी. चमोली को सचिव तथा ब्रह्मानंद उनियाल को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
संगठन की अगली बैठक 5 मई 2025 को आयोजित होगी, जिसमें कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।