दायित्वधारी राम सुंदर ने सभाला चार्ज
उत्तरकाशी, भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त उपाध्यक्ष दर्जाधारी मंत्री रामसुंदर नौटियाल ने देहरादून स्थित भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण कार्यालय में सोमवार को पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला, भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, पूर्व विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, यमुनोत्री विधानसभा से पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने रामसुंदर नौटियाल को पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर रामसुंदर नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी और सरकार की ओर से दिए गए सम्मान के लिए आभार जताता हूं और जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य विकास की राह पर तेजी से चल रहा है और मुझे यह अवसर मिला है कि इस विकास यात्रा को गति देने के लिए प्रयास कर सकूं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्राधिकरण के कार्यों, योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा कर प्रभावी ढंग संचालन किया जाएगा।