जिलाधिकारी /अध्यक्ष महोदय भारतीय रेडक्रास समिति उत्तरकाशी से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में भारतीय रेडक्रास समिति उत्तरकाशी ने दिनॉक 18-07-2021 की रात्रि को बादल फटने से माण्डों, कंकराडी तथा निराकोट आदि गांव प्रभावित हुए थे। माण्डों एवं कंकराडी में पूर्व में ही सामाग्री वितरित कर दी गयी थी। उक्त के क्रम में निराकोट गांव में प्राकृतिक आपदा से पीड़ित 25 प्रभावित परिवारों को गाँवों में पहुँच कर राहत सामाग्री वितरित की। साथ ही अतिवृष्टि से प्रभावित मातली के श्री लखन लाल को भी आवश्यक राहत सामाग्री प्रदान की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जितेन्द्र सिंह गुसांईं रेडक्रास समिति उत्तरकाशी के चेयरमैन अजय पुरी, सचिव शैलेन्द्र कुमार नौटियाल, कार्यकारिणी के सदस्य श्री नागेन्द्र दत्त थपलियाल, श्री उमेश प्रसाद बहुगुणा, प्रताप सिंह बिष्ट ‘संघर्ष ‘, सर्व इंस्ट्रक्टर सुधीर बनूणी, सर्वेश भट्ट, मनोज नौटियाल आदि स्वयंसेवक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।