दिल्ली से नोएडा आने वालों की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी

नई दिल्ली दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत बृहस्पतिवार से दिल्ली से नोएडा जाने और फिर दिल्ली से आने वाले लोगों की रैंडम कोरोना जांच की जाएगी। इसके लिए 10 टीमों का गठन किया गया है। वहीं, होली के मद्देनजर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग और सतर्क हो गया है। विदेशों व अन्य प्रदेशों से होली मनाने के लिए घर लौट रहे लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है। बाहर से आए लोगों की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन ने आरडब्ल्यूए, एओए समेत अन्य सामाजिक संगठनों व निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 10 वर्ष की आयु से छोटे बच्चे और गंभीर बीमारों को शामिल न होने देने के भी आदेश दिए हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर विभागीय अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। होली, पंचायत चुनाव आदि कार्यक्रमों से संक्रमण के फैलाने का खतरा है।

स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए डीएम सुहास एलवाई ने बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने पर आरडब्ल्यूए को चेतावनी दी है। उन्होंने स्थानीय लोगों से बाहर से आने वाले लोगों की जिला प्रशासन को समय पर जानकारी देने की भी अपील की। पहले के मुकाबले संक्रमण की दर भी चार गुना अधिक हो गई है। उन्होंने होली मनाने घर आ रहे लोगों की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। साथ ही संक्रमित मिलने पर उसके संपर्क में आने वाले 25 से 30 लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। संक्रमित मिलने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा।

पंद्रह नए संक्रमित मिले, 17 स्वस्थ

मंगलवार को जिले में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 17 स्वस्थ हो गए। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 25,799 हो गया है। इनमें 128 सक्रिय है। अब तक 25,580 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। ढाई माह से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *