गंगोत्री धाम में निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करें: पुरुषोतम

में यात्रा की तैयारियों को लेकर युद्धस्तर पर काम जारी

उत्तरकाशी, गंगोत्री धाम के यात्रा नोडल अधिकारी एवं सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सोमवार को गंगोत्री धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने गंगोत्री धाम में क्षतिग्रस्त स्नान घाटों को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा प्रारंभ से पूर्व सभी कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए।
सचिव ने गंगोत्री हाईवे पर संकरी जगहों के चौड़ीकरण, डामरीकरण और सड़क सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा पड़ावों पर पार्किंग व्यवस्था, बिजली, पानी, शौचालय, और चेंजिंग रूम जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को भी समय पर पूरा करने की बात कही। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और यात्रियों के लिए बैठने, पेयजल और जलपान की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ. पुरुषोत्तम ने बीआरओ को रतूड़ी सेरा और मातली में हो रहे भूस्खलन के उपचार कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि गंगोत्री धाम में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत निर्धारित की गई है। इन कार्यों में स्नान घाटों का निर्माण, पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करना और विद्युत लाइनों की मरम्मत जैसे कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर एसपी सरिता डोबाल, बीआरओ कमांडर, एडीएम पीएल शाह, एसडीएम शालिनी नेगी, सचिव मंदिर समिति सुरेश सेमवाल, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

फोटो – सोमवार को अधिकारियों के साथ गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते डा. पुरूषोतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *