समाज में दिनोंदिन बढ़ रहे नशे,ड्रग्स एवं मादक पदार्थों के सेवन एवं अवैध व्यापार के प्रचलन की रोकथाम हेतु जनपद उत्तरकाशी में आम नागरिकों को नशे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से *श्री मणिकांत मिश्रा, पुसिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में चलाये जा रहे “ड्रग्स जागरूकता सप्ताह” के क्रम में आज 23.06.2021 को *चौकी प्रभारी भटवाड़ी, उप निरीक्षक गिरीश चंद्र बडोनी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों* द्वारा भटवाड़ी में स्वयं से उत्पन्न *भांग की खेती को नष्ट किया गया तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।