अजय यादव एवं व्यय प्रेक्षक विक्रमजीत सिंह द्वारा कलक्टेट स्थित एनआइसी सभागार में आयोजित माईक्रो आब्जर्वर एवं पोस्टल बैलेट टीम कार्मिक के रेण्डमाइजेशन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

उत्तरकाशी 28 जनवरी 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अजय यादव एवं व्यय प्रेक्षक विक्रमजीत सिंह द्वारा कलक्टेट स्थित एनआइसी सभागार में आयोजित माईक्रो आब्जर्वर एवं पोस्टल बैलेट टीम कार्मिक के रेण्डमाइजेशन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक अजय यादव द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियों की भी विस्तार से समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रेक्षक यादव द्वारा जनपद की तीनों विधानसभा सीट हेतु अब तक हुए नामांकन की जानकारी सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर से ली गयी। साथ ही मतदान दिवस के दिन मतदान प्रतिशत की सूचना कलेक्शन व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली गयी तथा उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि मतदान दिवस पर मतदान प्रतिशत की सूचना कलेक्शन हेतु बेहतर व्यवस्था की जाय ताकि मीडिया को मतदान प्रतिशत की सही जानकारी समय पर प्राप्त हो सके! उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर मतदान प्रतिशत के आगणन हेतु अलग से ही कार्मिक की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर दी जाय। प्रेक्षक श्री यादव द्वारा मुख्य विकास अधिकारी / नोडल अधिकारी स्वीप गौरव कुमार से जनपद में चलायी जा रही स्वीप गतिविधियों की जानकारी ली गयी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया की जनपद की तीनों विधान सभाओं में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अन्य वर्चुअल माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है! जनपद के दिव्यांग मतदाताओं को वर्चुअल संवाद के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। प्रेक्षक श्री यादव द्वारा सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया गया। पुलिस प्रेक्षक विक्रमजीत सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक से जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी तथा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रेक्षकों को स्वीप मोमेंटों भी दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सोहन सिंह, मीनाक्षी पटवाल व चतर सिंह चौहान, एलडीएम ललित मोहन सेमवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेशमणी मिश्रा आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *