देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में शिक्षा, खेल एवं पंचायती राज विभाग से सहयोग से आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में खेल महाकुम्भ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया। अण्डर-17 बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाडिय़ों की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग में ऊधमसिंह नगर के कमल सामन्त द्वारा 2:03.5 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान पर रहे, 2.06.8 मिनट के साथ दूसरे स्थान पर भगवत शाह अल्मोड़ा तथा 2.08.5 मिनट के साथ तीसरे स्थान पर आशीष अवस्थी पिथौरागढ़ रहे जिनको मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं नकद पुरस्कार धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
अण्डर-14 बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 2.06.5 मिनट के साथ सौरभ देहरादून प्रथम, 2.09.6 मिनट के साथ मन्दीप हरिद्वार द्वितीय तथा 2.12.3 मिनट समय के साथ शुभम पिथौरागढ़ तृतीय स्थान पर रहे। लम्बीकूद की प्रतियोगिता में पवन पौड़ी गढ़वाल प्रथम, आदित्यपाल देहरादून द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर नीरज चम्पावत रहे। गोला फेंक की प्रतियोगिता में नितिन अल्मोड़ा प्रथम, अमन चमोली द्वितीय तथा मोहम्मद वसीम ऊधमसिंह नगर तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं में लम्बीकूद की प्रतियोगिता में आंचल देहरादून प्रथम, लक्ष्मी चम्पावत द्वितीय तथा हंसिका टिहरी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रहीं। 800 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में प्राची रुद्रप्रयाग प्रथम, नेहा ऊधमसिंह नगर द्वितीय तथा प्रेणा पौड़ी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक की प्रतियोगिता में बबीता बागेश्वर प्रथम, ज्योति ऊधमसिंह नगर द्वितीय तथा अंजु अल्मोड़ा तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-17 बालक वर्ग की लम्बीकूद की प्रतियोगिता में आशीष कुमार हरिद्वार प्रथम, राज टिहरी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर सोहेल ऊधमसिंह नगर रहे। गोला फेंक की प्रतियोगिता में अधीश देहरादून प्रथम, अनुज उत्तरकाशी द्वितीय तथा गुरमुख ऊधमसिंह नगर तृतीय स्थान पर रहे, 100 मीटर की प्रतियोगिता में गोपाल ठाकुर ऊधमसिंह नगर 11.18 सेकण्ड के साथ प्रथम, 11.20 सेकण्ड के साथ मोहित देहरादून द्वितीय तथा 11.43 सेकण्ड के साथ विशाल कुमार हरिद्वार तृतीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में निकिता रुद्रप्रयाग प्रथम, काजल पौड़ी द्वितीय तथा अंजलि देहरादून तृतीय स्थान पर रही।
3000 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में मनीष पाण्डे अल्मोड़ा प्रथम, भावेश भट्ट पिथौरागढ़ द्वितीय तथा दिवाकर चमोली तृतीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में मोनिका जोशी पिथौरागढ़ प्रथम, दीक्षा मेहरा अल्मोड़ा द्वितीय तथा शिवानी ऊधमसिंह नगर तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शालिनी चमोली प्रथम, शिवानी ऊधमसिंह नगर द्वितीय तथा भावना अल्मोड़ा तृतीय स्थान पर रहीं। लम्बीकूद की प्रतियोगिता में रुचिका पौड़ी प्रथम, रूपा रुद्रप्रयाग द्वितीय तथा सृष्टि हरिद्वार तृतीय स्थान पर रहीं। गोला फेंक की प्रतियोगिता में रिया बिष्ट पौड़ी प्रथम, प्रेमा चम्पावत द्वितीय तथा पायल रावत नैनीताल तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-19 बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शुभम राणा ऊधमसिंह नगर प्रथम, आमिर देहरादून द्वितीय तथा आकाश कुमार हरिद्वार तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक की प्रतियोगिता में सिद्धार्थ हरिद्वार प्रथम, राहुल नैनीताल द्वितीय तथा विनीत पौड़ी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में शिवानी रुद्रप्रयाग प्रथम, कृतिका ऊधमसिंह नगर द्वितीय तथा ममता पौड़ी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पूजा पौड़ी गढ़वाल 13.87 सेकण्ड के साथ प्रथम, 14.17 सेकण्ड के साथ निकिता चम्पावत द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर 14.54 सेकण्ड के साथ अनीता नैनीताल तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग की 100 मीटर प्रतियोगिता हेतु आयेाजित की गई प्रथम हीट्स को तकनीकी कारणों से रद्द किया गया तथा उक्त हीट को सांय काल में पुन: आयोजित किया गया जिसका फाइनल दिनांक 09 जनवरी 2019 को आयोजित किया जायेगा।