माईक्रो आब्जर्वर का प्रथम चरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण अजय यादव एवं पुलिस प्रेक्षक विक्रमजीत सिंह की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

उत्तरकाशी 30 जनवरी 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जनपद में नियुक्त माईक्रो आब्जर्वर का प्रथम चरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अजय यादव एवं पुलिस प्रेक्षक विक्रमजीत सिंह की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा माईक्रो ऑब्जवर को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक अजय यादव ने माईक्रो ऑब्जर्वर को सम्बोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने में माईक्रो आब्जर्वर की महत्वूर्ण भूमिका होती है। मतदान प्रक्रिया को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की एक अद्वितीय व्यवस्था है चैकिंग बेलेन्स की व्यवस्था। जिसके तहत ही माईक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की जाती है। माईक्रो आब्जर्वर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के सहयोगी के रूप में कार्य करना होता है। माईक्रो आब्जर्वर सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करते हैं तथा सामान्य प्रेक्षक को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि माईको आब्जर्वर की तैनाती अतिसंवेदनशील बूथों, संवदेनशील बूथों तथा ऐसे बूथों पर की जाती है जहां दूरसंचार कनेक्टीविटी की पहुंच नहीं है। प्रेक्षक श्री यादव ने माइक्रो आब्जर्वर को निर्देश दिये कि वे सतर्क रहकर कार्य करें। मतदान दिवस पर अपने से सम्बन्धित बूथों पर समय पर पहुंचे। कहा कि उन्हें बूथ स्थल के अन्दर और बाहर की सभी गतिविधियों पर नजर बनाये रखने का कार्य करना है तथा सामान्य प्रेक्षक को रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। यह भी देखना है कि कोई किसी के पक्ष में मतदान कराने के लिए मतदाताओं को डरा-धमका तो नहीं रहा है। कोविड-19 गाईड लाईन का अनुपालन हो रहा है अथवा नहीं। यदि किसी बूथ पर स्थिति बहुत ही खराब है तो उसकी सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी जाय। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान माईक्रो आब्जर्वर की रिपोर्ट बहुत अहमियत रखती है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी/ जिला निवाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने माईक्रो आब्जर्वर से कहा कि माईक्रो आब्जर्वर के लिए निजी वाहनों का प्रयोग वर्जित रहेगा। वे सरकारी वाहनों से ही अपने से सम्बन्धित बूथों पर पहुंचे तथा रास्ते में किसी का भी आतिथ्य स्वीकार न करें। आब्जर्वर के लिए ठहरने, भोजन, वाहन आदि की समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा ही की जायेगी।

सहायक कार्मिक नोडल अधिकारी मदन मोहन डोभाल ने बताया कि 134 माईको आब्जर्वर का प्रशिक्षण नियत था जिसमें से 05 माइको आब्जर्वर अनुपस्थित रहे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी केके पन्त, एलडीएम ललित मोहन सेमवाल आदि उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *