मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी के उत्तरकाशी भ्रमण कार्यक्रम* के दौरान भारतीय रेडक्रास समिति उत्तरकाशी के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने *माननीय मुख्यमंत्री जी से शिष्टाचार भेंट* की। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी को *रेडक्रास परिवार द्वारा सामान्य, प्राकृतिक आपदाओं एवं वैश्विक महामारी कोरोना* में सम्पादित किये जा रहे कार्यों से अवगत करवाया गया । सम्मानित जिलाधिकारी / अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास समिति उत्तरकाशी ने मा0मुख्यमंत्री जी के सम्मुख रेडक्रास द्वारा किये जा रहे कार्यों की *मुक्तकंठ से प्रशंसा* की। *माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा रेडक्रास परिवार को बधाई देते हुए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा एवं सराहना की गई ।* इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी को रेडक्रास द्वारा सम्पन्न गतिविधियों से सम्बन्धित *बुकलेट एवं मास्क* भी प्रदान किये गये।
इस अवसर पर भारतीय रेडक्रास समिति उत्तरकाशी के अध्यक्ष / जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित, चेयरमैन श्री अजय पुरी , सचिव शैलेन्द्र कुमार नौटियाल, कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य श्री उमेश प्रसाद बहुगुणा जी तथा श्री नागेन्द्र थपलियाल जी उपस्थित रहे।