राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हुआ सम्पन्न

उत्तरकाशी 25 जनवरी 2022- राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपदभर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस बार कार्यक्रम की थीम “सुगम इलेक्शन” थी जिसका उद्देश्य समाज के ऐसे व्यक्ति जो बूथ तक पहुंचने में कठिनाई महसूरा करते हो उनको विशेष सुविधा प्रदान कर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराना है। सुगम इलेक्शन थीम को सार्थक बनाने हेतु मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद के दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं से ऑनलाइन जुड़कर वर्चुअल संवाद किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित एवं वर्चुअल माध्यम से जुड़े मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में दिव्यांग मत दाताओं , 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं एवं कोविड -19 पॉजिटिव मतदाताओं आदि हेतु पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि हालांकि जिला प्रशासन की जनपद के सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपने से सम्बन्धित बूथ पर जाकर ही मतदान करें किन्तु जो दिव्यांग या बुजुर्ग मतदाता बूथ पर जाने में बिल्कुल ही असमर्थ हैं उसके लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गयी है। ऐसे मतदाताओं को 26 जनवरी तक फार्म घ भरकर अपने से सम्बन्धित बीएलओ के माध्यम से सम्बन्धित आरओ को उपलब्ध कराना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जो दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत प्रत्येक विधानसभा में एक दिव्यांग बूथ भी बनाया गया है जहाँ पर दिव्याग मतदाताओं हेतु सभी सुविधाएं स्थापित की गयी है। इसके अलावा जनपद के प्रत्येक बूथ पर भी एक-एक डोली व व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी है। मतदाताओं की हेल्प के लिए भी बूथ मित्र की तैनाती की गयी है। कोविड 19 संक्रमण के दृष्टिगत भी सभी व्यवस्थाएं की गयी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के मतदाताओं से अपील की है कि वे आगामी 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी के पक्ष में वोट डालने के लिए अनैतिक दबाव बनाता है या फिर प्रलोभन देता है तो उसकी विडियो बनाकर सी- विजिल एप पर डाली जा सकती है अथवा टोल फी नम्बर 1950 पर अपनी शिकायत दर्ज करवायी जा सकती है। जिला प्रशासन द्वारा उनकी शिकायतों का निश्चित रूप से संज्ञान लिया जायेगा तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को स्वीप मोमेन्टो भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं द्वारा भी मताधिकार के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किये गये।

 

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल स्वीप गौरव कुमार द्वारा जनपद में आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों की वितस्तार से जानकारी दी गयी!
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली सहित दिव्याग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *