आजाद मैदान के सौंदर्य करण के लिए नगरपालिका का सहयोग करें रमेश सेमवाल

जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि रामलीला मैदान को लेकर पिछले ढाई वर्षों से मेरे द्वारा जिला प्रशासन व राज्य सरकार के समक्ष कई बार बैठक की जा चुकी है। तो वही (रामलीला मैदान) आजाद मैदान व कूड़े की समस्या को लेकर उत्तरकाशी नगर के बुद्धिजीवी, वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक बुलाकर उनसे मैदान के सौन्दर्यकरण को लेकर उनकी राय भी मांगी गयी। बाड़ाहाट नगर पालिका अध्यक्ष पद की शपथ दिनांक 2 दिसम्बर 2018 को मैने इसी आजाद मैदान में ली थी। जिसके पांच माह पश्चात अप्रैल 2019 में कोरोना महामारी ने सम्पूर्ण भारत मे विकास कार्य पूर्ण रूप से बाधित होगये थे। लगभग 2 वर्ष का समय इस महामारी के रोकथाम में प्रदेश व जनपद के प्रतिनिधियों को देना पड़ा, जो विकास कार्य से कई अधिक महत्वपूर्ण था। आजाद मैदान को लेकर फरवरी 2019 में पूर्व जिलाप्रशासन के साथ बैठक की गयी। जिसमें मेरे द्वारा जिलाप्रशासन को इत्तला किया गया कि आजाद मैदान को सिर्फ सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों के लिए ही रखा जाना चाहिए। जिसके बाद आजाद मैदान के सब्जी मंडी से लगे हुए गेट को पालिका प्रशासन द्वारा ताला लगाकर बंद कर दिया गया था। किन्तु वाहनों की पार्किंग की समस्या के चलते जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी के गेट से ताला तोड़कर पुनः वाहनों की पार्किंग के लिए खोला दिया। तो वहीं वर्तमान जिलाप्रशासन ने आजाद मैदान में हरीघास वे सौन्दर्यकरण के कार्य को करने के लिए कोविड के मामलों में कमी आने के बाद किये जाने का आग्रह किया। वही नगर के व्यापार मंडल ने पूर्व में अपने सामान के लोड- अनलोड के लिए आजाद मैदान को वाहन पार्किंग के लिए निवेदन किया। खेल प्रेमी युवाओं ने पालिका कार्यलय में आकर मैदान को खेल के लिए रखे जाने की मांग की थी। खेल प्रेमियों को मेरे द्वारा आश्वासित किया गया था कि आजाद मैदान को हम जब खाली करा देंगे तो उसमें लगातार खेल की गतिविधियां चलती रहे, जिससे वाहनों की पार्किंग पुनः ना हो सके। जिसके बाद खेल प्रेमियों के सहयोग से एक से डेढ़ माह तक उत्तरकाशी की धरोहर खेल का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के कई बड़े खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। किंतु मेरे अथक प्रयासों के बावजूद भी नगर के बड़े तबके के लोग इस मैदान के लिए पार्किंग व सामान लोड-अनलोड कराने हेतु जिला प्रशासन के पास तक पहुंचे। जिसके बाद नगर में वाहन पार्किंग की बिगड़ती स्थिति को लेकर जिलाप्रशासन ने बंद गेट को पालिका के विरोध के बावजूद पुनः वाहन पार्किंग के लिए खोल दिया। नगर के पास कुछ स्थान ऐसे है जहां छोटे बड़े वाहनों को पार्क किया जासकता है।

आजाद मैदान में हरी घास व सौन्दर्यकरण का कार्य अब टेंडर प्रक्रिया द्वारा पूर्ण होने जा रहा है। जिसकी सूचना दैनिक जागरण व राष्ट्रीय सहारा दैनिक अखबार पर पालिका द्वारा प्रेषित गयी है। वही मे नगर की सभी जनता से निवेदन करता हूँ कि, वे अपना वाहन नगर में लाने से वर्जित रखे जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। बाजार आते हुए वाहनों को केदारघाट पार्किंग, जोशियाड़ा पार्किंग, अंबेडकर नगर, ज़ियोगरेट वाल व नगर के दूसरे ओर भीउचित पार्किंग की व्यवस्था है। जहां पर स्थानीय लोग अपने वाहनों को खड़ा कर सामान का लोड अनलोड भी कर सकते हैं।

आजाद मैदान में वर्ष 2003 मैं हुए वर्णावत भूस्खलन के बाद मैदान को बड़ी मात्रा में हानी हुई। पालिका में पूर्व में रहे बोर्ड ने इसकी कोई सुध नहीं ली जिसका खामियाजा वर्तमान बोर्ड को बड़ी मात्रा में झेलना पड़ रहा है। आजाद मैदान के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर पालिका का सहयोग करें जिसे आने वाले भविष्य को यह मैदान खेलने के लिए सौगात स्वरूप दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *