सुश्री दुर्गा शर्मा सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल के सहयोग से श्याम स्मृति मिश्रित वन में पौध रोपण की ।
पर्यावरण दिवस पर सचिव ने ‘परिजात‘ प्रजाति का पौधा श्याम स्मृति मिश्रित वन में लगाया गया तथा उपस्थित लोगों को पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया l साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि पर्यावरण पर मात्र मुनष्य ही नही अपितु सभी जीव जंतु, पेड पौधे, प्राकृतिक वनस्पितयां, आदि पूर्ण तरह से निर्भर हैं। पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना सम्भव नही है l क्योंकि पर्यावरण ही पृथ्वी पर एकमात्र जीवन के अस्तित्व का आधार है।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ने मिश्रित वन में विभिन्न प्रकार के पौधों ,जडी बूटियों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की ।
सचिव द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम जनता एवं पराविधिक कार्यकर्ता हेतु विडियों काॅन्फ्रेसिंग का आयोजन किया गया l तथा इस कोविड-19 महामारी के दौरान पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया गया।