सीएचसी चिन्यालीसौड़ में विधायक का घेराव

सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर आंदोलन जारी
चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ की अव्यवस्थाओं के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन के पांचवें दिन आंदोलनकारियों ने यमुनोत्री विधानसभा के विधायक संजय डोभाल का घेराव किया। आंदोलनकारियों और स्थानीय जनता ने एक स्वर में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग को दोहराया।
धरना प्रदर्शन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया कि बुधवार को शासन-प्रशासन के विरुद्ध विरोध स्वरूप मशाल जुलूस निकाला जाएगा। साथ ही, गुरुवार तीन अप्रैल से क्रमिक अनशन पर बैठने का निर्णय लिया गया। आंदोलनकारियों ने विधायक संजय डोभाल की उपस्थिति में यह भी तय किया कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आठ अप्रैल को तहसील प्रांगण में घेराव कर तालाबंदी की जाएगी।
आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में अपेक्षित सुधार नहीं होता, तब तक यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर शूरवीर रांगड़, अंकित रमोला, सिद्धार्थ नौटियाल, कृष्णा नौटियाल, देवराज बिष्ट, खुशपाल रमोला, बिजेंद्र रावत, सचिन भट्ट, दिगपाल बिष्ट, प्रवेश जगुड़ी, जसबीर चौहान, मुकेश नौटियाल, संदीप रावत, धनवीर रमोला सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *