राज्यमंत्री का चिन्यालीसौड़ पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

उत्तरकाशी, नव नियुक्त दर्जाधारी राज्यमंत्री स्तर रामसुंदर नौटियाल शुक्रवार को अपने गृह जनपद चिन्यालीसौड़ पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
शुक्रवार को भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राम सुंदर नौटियाल अपने गृह क्षेत्र चिन्यालीसौड़ पहुंचे। जहां पर यमुनोत्री विधानसभा के अलग -अलग हिस्सों से आए सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। यहां मुख्य बाजार में आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नौटियाल को सरकार में दायित्व देने के लिए सीएम का आभार जताया। इस मौके पर रामसुंदर नौटियाल ने कहा कि उन्होंने भाजपा में रहकर पिछले चार दशकों से एक साधारण कार्यकर्ता की तरह पार्टी की तरफ से मिली हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पूरा किया । जिसका प्रतिफल रहा कि पार्टी ने भी समय पर मुझे मेरे समर्पण और निष्ठा का सम्मान दिया । नौटियाल ने कहा कि भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण जैसे महत्वपूर्ण उपक्रम की जिम्मेदारी मुझे देने के लिए मैं राज्य सरकार का विशेष आभारी हूं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत चुनावों के लिए पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करने के साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की आमजन तक पहुंचाने की बात कही। इस दौरान राज्यमंत्री रामसुंदर नौटियाल ने पार्टी के सबसे वरिष्ठ बुजुर्ग किशोर सिंह कुंमाई को सम्मानित कर उनका आर्शीवाद लिया।


इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ मनोज कोहली, मंडल अध्यक्ष नगर मनीष कुकरेती, लक्ष्णम चौहान, आलेंद्र भंडारी, प्रवीण असवाल, शैलेंद्र कोहली, गिरीश भट्ट, कुलानंद नौटियाल, नत्थी लाल बंगवाल, सुभाष नौटियाल, शीशपाल रमोला, पूर्व प्रमुख रजनी कोटवाल, दक्ष नौटियाल समेत अन्य मौजूद रहे।
– चिन्यालीसौड़ में राज्यमंत्री रामसुंदर नौटियाल का स्वागत करते भाजपाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *