मयूर दीक्षित ने पर्यटन समेत कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर्षिल में मास्टर प्लान के अंर्तगत किए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा की गई।

समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पर्यटन समेत कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आरईएस विभाग को शीघ्र ही बाजार में स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये। जबकि अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि हर्षिल में ओपन बिजली की तारों को भूमिगत कर दिया गया है। वहीं जल संस्थान द्वारा बताया गया कि पेयजल लाइनों को व्यवस्थित ढंग से भूमिगत किए जाने की कार्यवाही गतिमान है शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं हर्षिल लेक निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि हर्षिल टूरिज्म के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसलिए समय रहते निर्माण कार्यों को तीव्र गति के साथ पूर्ण कर लिए जाय।

बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, डीएफओ पुनीत तोमर, सीडीओ गौरव कुमार,परियोजना निदेशक संजय सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि राजेन्द्र सिंह खत्री, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *