उत्तरकाशी। अनघा फाउंडेशन की ओर से आयोजित लोक विजय पर्व ‘मंगसीर बग्वाल’ इस वर्ष तीन दिनों तक आयोजित होगी। शनिवार को आयोजित बैठक में इसका निर्णय लिया गया। मंगसीर बग्वाल इस वर्ष 29 नंवबर से 1 दिसंबर तक रामलीला मैदान उत्तरकाशी में आयोजित की जायेगी।
शनिवार को अनघा फाउण्डेशन की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस वर्ष के बग्वाल कार्यक्रम अध्यक्ष की जिम्मेदारी कन्हैया सेमवाल को दी गई। इस मौके पर फांउडेशन के संयोजक अजय पुरी ने बताया कि वीर भड़ माधोसिंह भंडारी की तिब्बत विजय के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला पर्व मंगसीर बग्वाल इस वर्ष 29 नंवबर से 1 दिसंबर तक रामलीला मैदान उत्तरकाशी में आयोजित की जायेगी। तीन दिवसीय बग्वाल के पहले दिन बाल बग्वाल, दूसरे दिन बेटी बग्वाल और अंतिम दिन मुख्य बग्वाल कार्यक्रम हर्षोल्लास से पारम्परिक कलेवर में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में भैलू नृत्य, रासो नृत्य व रस्साकशी कार्यक्रम बग्वाल के विशेष आकर्षण रहेंगे। साथ ही गढ़ चित्रकला प्रदर्शनी, पहाड़ में दैनिक उपयोग के पुराने परंपरागत सामग्रियों की गढ़ संग्रहालय प्रदर्शनी के साथ ही गढ़भोज स्टॉल पर शुद्ध पहाड़ी घी की जलेबी, स्वांले पकोड़े, लाल चावल के भात , कंडाली कापली, कोदे की रोटी ,चोंसा आदि वाली थाली, झंगोरे की खीर जैसे पहाड़ी पकवानों का स्वाद ले सकेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष राघवेन्द्र उनियाल, सचिव सुभाष कुमांई, मालगुजार शैलेन्द्र नौटियाल, कार्यक्रम अध्यक्ष कन्हैया सेमवाल, गढ़ संग्रहालय के व्यवस्थापक हेमराज बनूणी, गढभोज के व्यवस्थापक रवि नेगी, उत्तम गुसाईं उर्फ सरदार, आईटी सेल के अंकित मंमगाई, पारस,पृथ्वी राणा आदि उपस्थित रहे।