कोविड-19 संक्रमण काल में विद्यालय बन्द होने के फलस्वरूप बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा के संचार हेतु निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण के दिशा-निर्देश पर रचनात्मक गतिविधियों से बच्चों को जोड़ने, उनमें शारीरिक मानसिक, समाजिक एवं बौद्धिक क्षमताओं में वृद्धि के दृष्टिगत समर कैम्प कार्यक्रम का संचालन जनपद में सभी विद्यालयों के छात्र-छत्राओं के माध्यम से किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा जितेंद्र सक्सेना ने बताया कि समर कैंम्प में कक्षा 04 से 08 के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है l कैम्प की अवधि एक माह है। कैम्प की विषय वस्तु ‘‘घर पर कैम्प का आनन्द’’ छात्र छात्रायें अपने माता-पिता अभिभावकों के मार्ग दर्शन में कहानी, वाचन एवं लेखन व्यंजन बनाने की विधि, बेकार से सर्वोतम अपनीकला संस्कृति, ‘‘आनन्दम’’ कार्यक्रम में दी गई, माइण्डफुलनेस गतिविधि, हमारी धरती हमारी प्रकृति आदि गतिविधयों मे से कम से कम किन्ही 03 गतिविधियों में सहभागिता करेंगें।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित समय सारणी में व्यायाम, प्राणयाम एवं दैनिक कार्यो का निष्पादन तथा दैनिक प्रत्यावेदन तैयार करना-सिखाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।