जन आरोग्य अभियान-एक कदम स्वस्थ जीवन की ओर’’ अभियान संचालित किया जा रहा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य की देखभाल हेतु 07 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2022 तक ‘‘जन आरोग्य अभियान-एक कदम स्वस्थ जीवन की ओर’’ अभियान संचालित किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ केएस चौहान द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद में तैनात सीएचओ द्वारा गांव का भ्रमण कर लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर, टी0बी0 के संभावित रोगियों की जांच, नेत्र रोगों की जाँच, बृद्ध नागरिक स्वास्थ्य, खाद्य सामग्री में मिलावट के प्रति जन-जागरूकता, नमक में आयोडीन की जाँच सहित अन्य गैर संचारी रोगों की जांच की जा रही है। उक्त जांचों के साथ-साथ आम जनमानस को तंबाकू के दुष्परिणामों की जानकारी प्रदान करते हुए तंबाकू छोड़ने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। अभियान शुरू होने से आतिथि तक सीएचओ द्वारा 166 गावों के लोगों की स्वास्थ्य की जाँच की गई, जिनमें से 1848 उच्च रक्तचाप, 1391 मधुमेह, 1396 ओरल हेल्थ, 1362 टीबी की जांच एवं 1006 लोगों की नेत्र रोगों की जांच की जा चुकी है।

इसके अतिरिक्त उनके द्वारा जानकारी दी गई कि 17 सितम्बर से ‘‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान’’ का जनपद में शुभारंभ हो रहा है। टीबी मुक्त अभियान के अंन्तर्गत टीबी के मरीजों की मदद करने हेतु इच्छुक व्यक्ति, संस्था और दल, मरीजों को गोद लेकर उनकी आर्थिक सहायता कर सकते हैं। इस हेतु उन्हें स्वास्थ्य विभाग के नि-क्षय मित्र पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। नि-क्षय मित्र जनपद में चिन्ह्ति टीबी मरीजों में से स्वैच्छा से एक या अधिक मरीजों को एक से लेकर तीन वर्ष तक के लिये गोद ले सकते हैं। इसी के साथ जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में ब्लड की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में बनी रही इस हेतु 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2022 तक ‘‘रक्तदान अमृत महोत्सव’’ पखवाड़े का जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में शुभांरभ किया जा रहा है। मुख्यचिकित्साधिकारी द्वारा रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों से अपील की गई कि वे उक्त पखवाड़े के दौरान रक्तदान हेतु अपनी अहम भागीदारी निभाएं एवं राष्ट्रहित में अपना सहयोग प्रदान करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *