आज शुक्रवार को माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के दौरान जनपद में बाल अपचारियों हेतु स्थापित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह डुण्डा उत्तरकाशी में राशन सामाग्री, चिकित्सकीय सुविधाओं तथा अन्य प्रकार की आवश्यक सुविधाओं के सम्बन्ध में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निरीक्षण किया गया।
उक्त निरीक्षण में बाल सम्प्रेक्षण गृह डुण्डा में 01 किशोर निरूद्व पाया गया। सम्प्रेक्षण गृह में उपस्थित सहायक अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के नियमों का पालन कड़ाई से किया जा रहा है l तथा किसी स्टाफ की तबियत खराब होने पर नजदीकी प्राथमिक उपचार केन्द्र में उपचार किया जाता है। निरूद्व किशोर को समय से भोजन दिया जाता है l तथा समय- समय पर किशोर की चिकित्सकीय जांच भी की जाती है। सचिव द्वारा उक्त निरीक्षण में पाये गये एक किशोर को विधिक सहायता प्रदान करने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई।
राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह डुण्डा में सहायक अधीक्षक आशीष के साथ अन्य 06 कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।