आईजी नपलच्याल ने परखी गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थायें

आईजी नपलच्याल ने परखी गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थायें
उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम के नोडल अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक नारायण सिंह नपलच्याल ने मंगलवार को उत्तरकाशी पहुंच गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यात्रा रुट व धाम पर पड़ने वाले पर्यटन पुलिस चौकियों, बैरियर, ड्यूटी प्वाइंट आदि का निरीक्षण कर कर्मचारियों की रहने आदि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और जरुरी सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये ।
मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक नारायण सिंह नपलव्याल ने गंगोत्री यात्रा मार्ग का पर नगुण से उत्तरकाशी,हीना तक का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा रूट पर मुख्य पड़ावों, पुलिस चौकियों व दुर्घटना सम्भावित संवेदनशील स्थानों का जायजा लिया और संवेदनशील, संकरे मार्ग तथा भू-स्खलन प्रभावित जोन पर पुलिस कर्मियों को वायरलैस सैट के साथ तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने जाम की स्थिति से निपटने हेतु बाजार एवं कस्बा क्षेत्र में अनावश्यक अतिक्रमण न करने देने, सड़कों के किनारे अनावश्यक रुप से रखे भवन सामग्री रेत, ईंट, बजरी को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने हीना स्थित बायोमैट्रिक केन्द्र का निरीक्षण करते हुये यहां पर जाम, भीड की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करने, यात्री वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क करने तथा सड़क किनारे वाहनों के अनावश्यक पार्क न होने की हिदायत दी।
इस मौके पर एसपी सरिता डोबाल, सीओ जनक सिंह पंवार, कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *