– 28 जनवरी को उत्तरकाशी के मुखबा गांव में प्रस्तावित है पीएम मोदी का दौरा
– सीट पर काबिज हुई पीएम मोदी के समक्ष बढ़ सकता है गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान का कद
उत्तरकाशी। राजेन्द्र भट्ट
आगामी 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी के सीमांत गांव और मां गंगा के मायके शीतकालीन प्रवास मुखबा में पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री का आगमन ऐसे समय हो रहा है, जब उत्तरकाशी जिले में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी जोरों पर हैं। 106 वर्ष पुरानी इस नगर पालिका बाड़ाहाट में हमेशा निर्दलीयों का दबदबा रहा है। केवल एक बार ही भाजपा और कांग्रेस के इस सीट को हासिल कर पाई है। इस परिस्थिति में यदि इस बार के निकाय चुनाव में भाजपा इस सीट पर काबिज होती है, तो पीएम नरेन्द्र मोदी को उत्तरकाशी की तरफ से यह सीट किसी उपहार से कम नही होगी। इसके साथ ही सीट पर वर्षो से चला रहा निर्दलयों का मिथक भी टूटता दिखाई देगा।
नगर पालिका बाड़ाहाट की स्थापना वर्ष 1918 में सैनिटेशन कमेटी बाड़ाहाट के रूप में हुई। इसके बाद इसमें टिहरी रियासत से चयनित और इस कमेटी के संस्थापक पं. राधावल्लभ खंडूड़ी वर्ष 1919 से 48 और उसके बाद एक वर्ष बालकृष्ण नौटियाल सहित स्वामी ब्रहमास्वरूपानंद 1949 से 57 तक चेयरमैन पद पर रहे। 1958 में नगर पालिका बाड़ाहाट में पहली बार आम चुनाव हुए। इसमें विद्यासागर रतूड़ी निर्दलीय जनता के चुने हुए पहले अध्यक्ष बने। उसके बाद 1971 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के कमलाराम नौटियाल ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की और इस जीत को उन्होंने 1988 के चुनाव में दोबारा अध्यक्ष बने।
वहीं, 1997 के चुनाव में विजयपाल सजवाण ने निर्दलीय चुनाव लड़कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। राज्यगठन के बाद हुए वर्ष 2003 में हुए पहले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सुधा गुप्ता ने जीत दर्ज कर पहली महिला अध्यक्ष बनी। दूसरे चुनाव में वर्ष 2008 में निर्दलीय भूपेंद्र चौहान और तीसरी बार वर्ष 2013 के चुनाव में जयेंद्री राणा ने निर्दलीय चुनाव जीता। वर्ष 2018 में कांग्रेस के रमेश सेमवाल ने अध्यक्ष पद पर पार्टी को जीत दिलवाई।
वहीं इस बार के नगर निकाय चुनाव में यह सीट हॉट सीट बनी है। क्योंकि यहां भाजपा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के करीबी व गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट को चुनाव मैदान में उतारा है। किशोर के समक्ष भाजपा के बागी प्रत्याशी भूपेन्द्र चौहान कड़ी शिकस्त दे रहें हैं। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश गौड भी मैदान में हैं।
……………………
चुनाव परिणाम के तीसरे दिन मुखबा गांव पहुंचेगे पीएम मोदी
उत्तरकाशी। पीएम नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को उत्तरकाशी के सीमांत गांव और मां गंगा के मायके शीतकालीन प्रवास मुखबा में पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री का आगमन ऐसे समय हो रहा है, जब उत्तरकाशी नगर पालिका के लिए नया अध्यक्ष व सभासद चुन रहे हैं। पीएम मोदी का उत्तराखंड के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। गाहे बगाहे नरेंद्र मोदी अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकाल कर उत्तराखंड आते ही हैं, जिसका फायदा उत्तराखंड को हमेशा मिला है। यदि 25 जनवरी को नगर पालिका बाड़ाहाट पर भाजपा की जीत होती है तो भाजपाई जीत के शहरे के साथ 28 जनवरी को नरेंद्र मोदी के सम्मुख मुखबा पहुंचने पर उपहार स्वरूप सौंप सकती है। ताकि पीएम को अहसास हो कि उत्तरकाशी की जनता उनसे कितना प्रेम करती है। क्योंकि इससे पूर्व पीएम उत्तरकाशी को रेलवे योजना, ऑलवेदर योजना, ब्राइबेंट योजना, नमामि गंगे समेत कई ऐतिहासिक योजनाएं उपहार स्वरूप दे चुके हैं।