उत्तरकाशी में स्वीप कार्यशाला आयोजित, सैकड़ों लोगों ने ली मतदाता शपथ।

उत्तरकाशी(राजेन्द्र भट्ट)
लोकतंत्र की महत्ता एवं जनसहभागिता के दृष्टिगत लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सभी की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यशाला के दौरान सैकड़ों नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई। स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी) कार्यक्रम के अंतर्गत जिला उप निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी पी.एल. शाह ने उपस्थित जनसमूह को यह शपथ दिलाई:
“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी अटूट आस्था रखते हुए, अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों की गरिमा बनाए रखने तथा प्रत्येक चुनाव में निर्भीक होकर, धर्म, जाति, समुदाय, भाषा या किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ लेते हैं।”

उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदान के लिए प्रेरित कर, उन्हें जागरूक एवं सूचित निर्णय लेने हेतु सशक्त बनाना है, जिससे एक सक्रिय एवं सहभागी लोकतंत्र की स्थापना सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्त, मतदाताओं को संगठित कर उन्हें मतदान प्रक्रिया की सहज जानकारी प्रदान करना भी इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है।

इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एम.आर. राणा, स्वीप प्रभारी डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल, अन्य अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *