मंजीरा देवी आयुर्वेदिक मेडिकल, नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज हिटाणु धनारी द्वारा डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल के समन्वय में केलसू क्षेत्र के गजोली, नौगांव, भंकोली, ढासढ़ा, दंदलका एवं आगोड़ा में स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष किट वितरण किया जायेगा। इन्स्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. भगवन नौटियाल ने बताया कि अस्सी गंगा घाटी के दूरस्थ गाँवों में जाकर डॉ. साक्षी नेगी (फिजिशियन), डॉ. दिव्या नेगी (मेडिकल ऑफिसर), डॉ. नितिन भद्री (मेडिकल ऑफिसर), आरती कपूर (नर्सिंग ऑफिसर), विपिन राणा (नर्सिंग ऑफिसर), विश्वा (टेक्नीशियन), नवीन नौटियाल (नोडल अधिकारी) तथा राजेन्द्र सिंह पंवार जन-सम्पर्क अधिकारी के सहयोग से मेडिकल कैम्प व आयुष किट का वितरण किया जायेगा। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक पवन नौटियाल ने जानकारी दी कि दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा प्रदान करने के लिए मंजीरा देवी इन्स्टीट्यूट संकल्पित है।