सी0ओ0 उत्तरकाशी द्वारा किया गया कोतवाली मनेरी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

आज दिनांक 17.08.2021 को  हीरालाल बिजल्वाँण, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा *कोतवाली मनेरी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण* किया गया निरीक्षण में उनके द्वारा कोतवाली परिसर/ ऑफिस/बैरक व भोजनालय की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। तदोपरान्त उनके द्वारा कोतवाली के *शस्त्रों का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों से शस्त्र हैण्डलिंग* का जायजा लिया गया, इसके उपरान्त सी0ओ0 उत्तरकाशी सर् द्वारा कोतवाली के *हवालात/मालखाने का निरीक्षण कर कोतवाली की पत्रावलियों का अवलोकन* कोतवाली पर लम्बित माल/वाहनों के त्वरित निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक मनेरी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कोतवाली के *आपदा उपकरणों* का बारिकी से निरीक्षण करते हुए मानसून सीजन के दौरान आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी हालात में रखने के निर्देश दिये गए।
उक्त अवसर पर *प्रभारी निरीक्षक मनेरी, खुशीराम पाण्डेय* सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजुद रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *