– प्रथम विजेता टीम को दिए दस हजार रूपए,
उत्तरकाशी, सौम्यकाशी रोटरी क्लब की ओर से रविवार को विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय में रामचरित मानस पर एक क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छत्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र प्रथम स्थान पर रहे। जबकि राबाइंका उत्तरकाशी द्वितीय एवं ऋषिराम शिक्षण संस्थान के छात्र तृतीय स्थान पर रही।
शनिवार को संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वामी हरि ब्रामेन्द्रनंद ने किया। इसके प्रतियोगिता में शामिल हुए विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से रामचरिता मानस पर तैयार की गई क्वीज प्रतियोगिता के प्रश्न पूछे गए। जिसमें छात्र-छात्रओं ने संतोष जनक जबाब दिया। कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र दत्त उनियाल ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए प्रश्नोत्तरी तैयार करने में डॉ. प्रवीण भट्ट, शिक्षा सेमवाल ने तैयार की। वहीं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले स्कूलों की टीमों को 10000, 6000 व 4000 रूपए की नकद धनराशि प्रदान की गयी। वहीं अन्य प्रतिभागी टीमों को सुदरकांड की पुस्तक पुरस्कार स्वरुप प्रदान की गयी।
इस मौके पर सौम्यकाशी रोटरी (रोट्रेक्ट) क्लब अध्यक्ष रमा डोभाल जोशी, सचिव लीना कुड़ियाल, शैलेन्द्र कुमार नौटियाल,डॉ. महेन्द्रपाल परमार, प्रताप सिंह बिष्ट,अजय पुरी आदि मौजूद रहे।
1. शनिवार को विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथि रोटरियन