पुलिस प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर अच्छी पहल की गई

जनपद में कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा अच्छी पहल की गई है। जनपद को कोरोना से मुक्त करने हेतु आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए एप जारी किया है। रविवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने *कोविड फ्री उत्तरकाशी* एप जारी किया। इस मोबाइल एप के माध्यम से शहरी व सुदरवर्ती क्षेत्रों में कोविड के लक्षण दिखने पर कोई भी नागरिक अपनी सूचना एप के माध्यम से कोविड कंट्रोल रूम को दे सकता है। तथा त्वरित उपचार, मेडिसिन प्राप्त कर सकता है। गांव में बुखार,जुकाम,खांसी से पीड़ित व्यक्ति अपनी सूचना एप के माध्यम से त्वरित दे सकता है जिसका संज्ञान तत्काल लिया जाएगा।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए यह एप बेहद उपयोगी साबित होगा। इस एप के माध्यम से सूचना मिलते ही कम समय में हम मरीज के पास पहुँच सकते है और निकटतम स्वास्थ्य सुविधाएं उपचार/मेडिसिन किट आदि दे सकतें है। कोविड केस बढ़ते है तो घबराने की जरूरत नही है। मकसद यह है कि किसी की जान न जाएं जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग तत्काल वहां पहुँचे व गम्भीर मरीजों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया करवा सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *