भितरली- किमडी मोटर मार्ग की निविदा रदद करने के सम्बंध मे ज्ञापन दिया गया

 

आज दिनाक – 06/02/19 को प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली के नेतृत्व मे मुख्य अभियन्ता गढ़वाल क्षेत्र, पी0एम0जी0एस0वाई0 इंद्रा नगर देहरादून को पुरकुल गांव भितरली- किमडी मोटर मार्ग की निविदा रदद करने के सम्बंध मे ज्ञापन दिया गया कि उक्त मार्ग की निविदा आपके द्वारा माह अगस्त 2018  मे आमंत्रित की गई थी उसके पश्चात आपके द्वारा निरस्त की गई, पुनः तब से अब तक उक्त मार्ग की निविदा 3 बार आमंत्रित करके निरस्त की गई, जिस कारण समस्त क्षेत्र वाशियो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, विश्वस्त सूत्रों से हमे ज्ञात हुआ कि आपके चहिते ठेकेदारों को कार्य न मिल पाने के कारण आपके द्वारा बार बार निविदा निरस्त की जा रही है। इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्य अभियन्ता को सूचित किया गया कि आप बार बार निविदा निरस्त करने का कारण बताने का कष्ट करें।
ओर यदि जल्द से जल्द उचित कार्यवाही नही हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावन दी गयी।
ज्ञापन को संघ्यान मे लेकर मुख्य अभियन्ता गढ़वाल क्षेत्र ने 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान करने की बात कही।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविंद पुंडीर, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रितेश छेत्री, कांग्रेस महानगर महासचिव फारूक राव, डी0ए0वी0 पूर्व महासचिव आकाश गौड़, वार्ड अध्य्क्ष अंशुल कोठारी, मसूरी विधानसभा उपाध्यक्ष अजय रावत, चमन सिंह, सुरेंद्र पुंडीर, सुरेश पुंडीर भूपेंद्र थापली, मनीष छेत्री, अभिषेक, बननी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *