गंगोत्री विधायक सुरेश बोले – क्षेत्रीय समस्याओं के लिए सदैव हूं तत्पर

– उत्तरकाशी जिले के भंकोली, बरसाली, व धनारी के मन्यारा में धूमधाम से मनाया गया नागपंचमी का पर्व
– नाग देवताओं की पूजा अर्चना कर ग्रामीणों ने की कुशलता की कामना
उत्तरकाशी। श्रावण मास की पंचमी तिथि को हर वर्ष आयोजित होने वाले पर्व नाग पंचमी को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्थनीय ग्रामीणें ने अपने-अपने अराध्य नाग देवता की पूजा अर्चना की और अपनी कुशलता की कामना की। इस मौके पर अस्सी गंगा घाटी के भंकोली गांव में आयोजित कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यो को ग्रामीणों के समक्ष रखा और ग्रामीणों को केलसू क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही।


शुक्रवार को भंकोली गांव में नागपंचमी का पर्व पर नागदेवता मनेरी, नागदेवता औंगी, नागदेवता अगोड़ा, नागदेवता नौगांव और सर्पनाथ देवता ढासडा गांव की देव डोलियों के साथ पर्व हषोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने रमणिक बुग्यालों से लाये गये ब्रह्मकमल पुष्प के साथ मेले में आए देव डोलियों की पुजा अर्चना की और अपनी कुशलता की कामना की। इस दौरान ग्रामीणों ने देव डोलियों संग रासौ नृत्य किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शमिल हुए गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने सभी मेलार्थियों को नागपंचमी की बधाई दी और इसके महत्व से रूबरू करवाया। कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं के लिए वह सदैव तत्पर है। केलसू घाटी की जो भी जन समस्याऐं हैं उनका प्राथमिकता से निस्तारण किया जायेगा।
वहीं दूसरी ओर डुंडा ब्लॉक के बरसाली गांव व धनारी पट्टी के मन्याराधाम में भी नागपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर धनारी पट्टी व जिला मुख्यलय से लोग बड़ी संख्या में मन्यराधाम पहुंचे और आराध्य देव चंदननाग, हूण देवता व नागराजा देवता की पूजा अर्चना कर अपनी कुशल क्षेम की कामना की। ग्रामीणों ने देवताओं को श्रीफल, पुष्प व भेंट अर्पित की। वहीं देव डोलियों संग जमकर नृत्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *