वरूणावत पर्वत को लेकर गंगोत्री विधायक ने सीएम से की चर्चा
उत्तरकाशी, मंगलवार देर रात को अतिवृष्टि के कारण वरुणावत पर्वत से हुए भूस्खलन को लेकर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने बारिश और भूस्खलन से प्रभावित हुए गोफियारा, मस्जिद मौहल्ला, भटवाड़ी रोड़, ज्ञानसू, तेखला, जसपुर, सिल्याण आदि क्षेत्रों में हुए नुकसान की जानकारी दी। जिस पर मुख्यमंत्री ने आपदा सचिव को आपदाग्रस्त क्षेत्र का मौका मुआयना करने के निर्देश दिए।
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बताया कि गोफियारा और मस्जिद मोहल्ले के ठीक ऊपर वरुणावत की पहाड़ी पर भारी बारिश के कारण मंगलवार रात लगभग 11 बजे भूस्खलन सक्रिय हो गया। वरुणावत से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे। जिससे तलहटी के नीचे बसी आवासीय बस्ती के डरे सहमे लोग अपने घरों से बाहर सड़कों पर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। वही मलबा और पत्थर आने से कई दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बताया कि पहाड़ी से शुरू हुए इस भूस्खलन से आने वाले समय में बड़ा खतरा हो सकता है। जिसका समय पर उपचार किया जाना जरूरी है। उन्होंने इसके साथ ही भटवाड़ी रोड़, ज्ञानसू, मैणा गाड, गल्ला गोदाम के पास आ रहे गदेरे के साथ ही तेखला, जसपुर, सिल्याण आदि क्षेत्रों में बारिश से हुए नुकसान को लेकर भी चर्चा की। और उनके स्थाई ट्रीटमेंट किए जाने पर विचार विमर्श करने के साथ ही भौगोलिक सर्वे करवाने की बात कही।
फोटो – 8- गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बुधवार को देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें वरुणावत पर्वत से हुए भूस्खलन की जानकार दी।