डंपर खाई में गिरा, चालक की मौत, एक गंभीर घायल
नौगांव से रोड़ी लेकर जादणु गांव जा रहा था डंपर चालक
घायल व्यक्ति को डामटा सीएचसी से देहरादून रेफर किया गया
बड़कोट, भीर रूप से घायल हो गया, जिसमें डामटा सीएचसी में प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने एंबुलेंस की मदद से हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, चालक नौगांव से जादणु के लिए डंपर में रोड़ी भरकर पहुंचाने जा रहा था। इस बीच जादणु मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें सुनारा गांव निवासी 24 वर्षीय आलोक रावत पुत्र धर्म सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि, वाहन सवार सौरभ मैठाणी पुत्र विकास मैठाणी निवासी तुनालका गंभीर घायल हो गया। पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने घायल को डामटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए उसे देहरादून रेफर कर दिया।