स्वाधीनता दिवस की 74वीं वर्षगांठ समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली

स्वाधीनता दिवस की 74वीं वर्षगांठ समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। तथा कार्यक्रम की रूप-रेखा तय करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 9 बजे सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। उसके उपरांत 9.30 बजे जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में कोविड-19 एसओपी का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। इस हेतु थर्मल स्कैनिंग,सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए मास्क की पर्याप्त उपलब्धता रखेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी सरकारी भवनों/इमारतों के प्रकाशमान किये जाने में आवश्यक व्ययभार से बचा जाए एवं प्रकाशीकरण हेतु कम बोल्टेज के एलईडी बल्बों का प्रयोग किया जाय। सूचना विभाग द्वारा जनपद के प्रमुख चौराहों पर 14 अगस्त सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक व 15 अगस्त को प्रातः 6 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोविडकाल में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य,पुलिस, शिक्षा,वन,पीआरडी, आदि विभागों के कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस हेतु जिलाधिकारी ने आवश्यक तैयारी करने के निर्देश जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बृहद वृक्षारोपण किए जाने को लेकर जगह चिन्हित करने व आवश्यक कार्य किये जाने के निर्देश वन विभाग को दिये।

बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,एडीएम तीर्थपाल सिंह,मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह रावत,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *