उत्तरकाशी। उत्तरकाशी से सटे ज्ञानसू में कसबे में खराब सड़कों के सुधारीकरण के लिए शनिवार को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने बीआरओ को पत्र लिखा है। कहा कि खस्ताहाल सड़क के कारण मार्ग पर आये दिन दुर्घटना की स्थिति बनी है। वहीं आवागमन कर रहे चारधाम यात्रियों को खासी दिक्कते उठानी पड़ रही है।
शनिवार को बीआरओ कमांडर को लिखे पत्र में पूर्व विधायक सजवाण ने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के ज्ञानसू-भटवाड़ी मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर सड़कें अत्यंत खराब हालत में हैं। विशेष रूप से ज्ञानसू क्षेत्र में सड़क की स्थिति बेहद चिंताजनक है। बारिश के मौसम में मलवा आने से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे मार्ग और भी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय निवासियों और चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को आवागमन करने में भारी दिक्कते उठानी पड़ रही है। वहीं सड़कों पर उड़ती धूल व्यापारियों और आम जनता के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो रही है। उन्होंने बीआरओ से जल्द ही सड़कों के सुधार और मरम्मत का अनुरोध किया है।
फोटो कैप्षरन-5- उत्तरकाशी में ज्ञानसू के पास इस तरह क्षतिग्रस्त है सड़क