उत्तरकाशी जिला अस्पताल में बदहाल पड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है। शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया और प्रशासन के विरूद्ध जमकर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। इस मौके पर उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर यात्रा प्रारांभ से पूर्व अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती किए जाने सहित सभी व्यवस्थायें दुरूस्त करने की मांग की ।
शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष मनीष राणा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां पर सभी कार्यकर्ताओ ने शासन प्रशासन के विरूद्ध जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तरकाशी जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है। जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भवन होने के बावजूद यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी बनी है। एक साल से हड्डी रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति नही हो पाई है। जन औषधि केन्द्र में दवाओं की कमी होने के साथ ही मरीजों को जांच एवं अन्य जरूरी दवाओं के लिए बाहर कमीश्न पर बंधे मेडिकल स्टोर पर भेजा जा रहा है। सफाई व्यवस्था का भी अस्पताल में बुरा हाल है। अस्पताल में आने वाले मरीजों का उपचार करने से पूर्व ही उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कहा कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
प्रदर्शन करने वालों में शहर अध्यक्ष कमल सिंह रावत, धनानंद नौटियाल,पपेन्द्र सिंह नेगी सहित कल्पना ठाकुर, पवीत्रा राणा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कलक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करते कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता