कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि साल 2019 लोकसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो राफेल सौदे (Rafale Deal) की आपराधिक जांच शुरू की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सजा दी जाएगी।
लोकसभा में सरकार की तरफ से राफेल पर जवाब देने से पहले संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से कई सवाल पूछ डाले।
राहुल ने संवाददाताओं से कहा- “मैं आपकों यह बता दूं कि अगर 2019 में हम सत्ता में आते हैं तो इस सौदे (राफेल डील) के खिलाफ जांच शुरू की जाएगी। आपराधिक जांच की जाएगी और इसके लिए कसूरवार लोगों को दंडित किया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि राफेल डील की जांच उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है, लेकिन उन्होंने ये कहीं नहीं कहा कि इसकी जांच नहीं कराई जानी चाहिए।