सीएमओ डा. वीएस रावत व सीएमएस डा. पोखरियाल को किया सम्मानित

उत्तरकाशी। श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति की ओर से वरूणावट की तलहटी पर रविवार को एक कार्यक्रम आयेाजित किया गया। कार्यक्रम में पीएम के ध्येय वाक्य एक पेड़ मां के नाम के तहत बृहद वृक्षा रोपण किया। कार्यक्रम में मौजूद गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने सभी लोगों उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं सवंर्धन की शपथ दिलाई और कहा कि आने वाले भविष्य हेतु पर्यावरण की सुरक्षा करनी जरूरी है।
सोमवार को श्याम स्मृति वन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। इस मौके पर समिति की ओर से सीएमओ डा. डॉक्टर बीएस रावत,सीएमएस डॉक्टर प्रेम पोखरियाल को सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रताप पोखरियाल पर्यावरण प्रेमी ने बताया कि 21 वर्षो से श्याम स्मृति मिश्रित वन को तैयार कर रहे हैं। मिश्रित वन में 300 प्रजाति के वृक्ष लगाए गए हैं। जिनमें विभिन्न संस्थानों के शोध करने वाले छात्र, वैज्ञानिक यहां पर आकर ज्ञान अर्जन कर रहे हैं।
इस मौके पर डा.महेंद्र पाल परमार, नागेंद्र थपलियाल, वचन लाल घलवान, मुरली मनोहर भट्ट, शिवराज सिंह पंवार, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान सुकेश नौटियाल, सुरेश भंडारी, ललित रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *