पैदल मार्ग में पेयजल आपूर्ति, शौचालयों के रखें साफ – सेमवाल

उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम व पैदल मार्ग में यात्रा सबंधी व्यवस्थाओं की तैयारियों के दृष्टिगत शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी एसए सेमवाल ने यमुनोत्री धाम पहुंचकर गतिशील निमार्ण सबंधी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। दौरान उन्होंने अधिकारियों को यात्रा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यक सुविधाओं को सुचारू करने में किसी भी तरह की कोई शिथिलता न बरती जाये l पैदल मार्ग में पेयजल आपूर्ति, शौचालयों में साफ- सफाई, सुरक्षात्मक आदि कार्य तेजी के साथ क्रियान्वित किये जायें l
उन्होंने कहा कि यात्रा से जुड़ी विभिन्न तैयारियां लगभग अन्तिम चरण में पूर्ण होने को है l यमुनोत्री धाम मन्दिर में रंग- रोगन कार्य तथा यमुनोत्री हैली पैड तक सम्पर्क मार्ग में इन्टर लोकिंग ट्रयल्स कार्य युद्ध स्तर किये जा रहे है l उन्होंने गरूड चट्टी में निर्मित हैली पैड पहुंचकर वहां अन्य जरूरी कार्यों को पूर्ण यात्रा से पहले ही पूरा करने के निर्देशित दिए।
इस मौके पर एसडीएम बड़कोट बृजेश तिवारी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती,यमुनोत्री धाम के रावल पुरूषोत्तम उनियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजदू रहे।
4- यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते सीडीओ एसएल सेमवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *