बाड़ाहाट पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए उत्तरकाशी नगर में फुटबॉलमैच आयोजन किया है, जिसका शुभारम्भ दिनांक 20 सितम्बर से आजाद मैदान में होना है। वही इस मैच की रुपरेखा बनाने के लिए पालिकाध्यक्ष ने वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ पालिका सभागार में बैठ की। बैठक में बिभिन्न समितियों का गठन कर कई वरिष्ठ खिलाडीयों को निगरानी व व्यवस्था देखने हेतु अध्यक्ष द्वारा कार्य बाटें गए। आजाद मैदान उत्तरकाशी का एकमात्र सिटीहार्ट कहे जाने वाला खेल मैदान के रूप में जाना जाता है। नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से बाड़ाहाट नगर में फुटबॉल मैच का आयोजन नहीं हुआ। वही युवाओ में नशे की बढ़ती परवर्ती को रोकने के उद्देश्य से बाड़ाहाट नगरपालिका खेल का आयोजन कराने जारही है। बाड़ाहाट नगर के कई खिलाड़ी आज उत्तराखंड की पटल पर अपना नाम कमा चुके हैं जिनकी सफलता के पीछे नगर का आजाद मैदान रहा है। जिससे बढ़ावा देने के उद्देश्य से फुटबॉल मैच नगर में 20 तारीख से होने जा रहे है। फुटबॉल मैच में सभी खिलाड़ीयों को प्रतिभाग करने का मौका पालिका देगी। खिलाड़ियों के लिए उचित व्यवस्था व आजाद मैदान में होने वाले कार्यों को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया। वही समिति के गठन में सभी लोगों को उनका दायित्व देकर समिति का गठन किया गया।
वही बैठक में सभासद महावीर चौहान, देवराज बिष्ट, देवेंद्र चौहान, अजीत गुसाई,
बुद्धि राणा, पालिकाध्यक्ष सलाहकार सुनील कुमार, वरिष्ठ खिलाड़ी देवीसिंह कलूड़ा, शिवरतन रावत, शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा, प्रकाश, हुकुमुद्दीन, कनक पाल सिंह बिष्ट, उमेश प्रसाद बहुगुणा, रमेश चौहान, महेश पवार, दिनेश गौड़, अमेरिकन पूरी, कृष्णा सिंह रमोला, जसपाल सिंह चौहान, यशपाल सिंह विशिष्ट, सोनू, गोपाल भंडारी आदि मौजूद रहे।