नशा तस्करों के विरुद्ध 24 घण्टे के अन्दर उत्तरकाशी पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, 18.81 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा जनपद में लगातार अवैध रुप से नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध *“नशा मुक्त उत्तरकाशी”* अभियान छेडा हुआ है, जनपद को नशा मुक्त करने के लिए उनके द्वारा लगातार कार्रवाईयाँ की जा रही है नशे का अवैध तरीके से कारोबार करने वालों के प्रति कार्रवाई किये जाने हेतु *उनके द्वारा जनपद उत्तरकाशी के सभी थाना प्रभारियों/एसओजी टीम एवं ADTF की टीम को एक्टिव मोड़ में रखा गया है, ताकि नशे के कारोबार में संलिप्त कारोबारियों को किसी भी दशा में बक्शा न जाए।* नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में विगत दिनांक 16.06.2021 की रात्रि को *24 घण्टे के अन्दर स्मैक के सौदागरों के प्रति लगातार दूसरी कार्रवाई करते हुये श्री हीरा सिंह बिजल्वाँण, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण एवं श्री खजान सिंह चौहान प्रभारी ADTF/SOG व श्री विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस एवं एसओजी/ADTF उत्तरकाशी की एक संयुक्त टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी-पतारसी कर चैकिंग के दौरान स्थान कुराह रोड तिराहा कचुड देवता मन्दिर के पास से 02 व्यक्तियों को 18.81 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।*

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर *NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत* किया गया । अभियुक्तगणों को आज मा0 न्यायालय पेश किया जाएगा, *अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है,अभियुक्त सुमित पुण्डीर के विरुद्ध पूर्व में कोतवाली उत्तरकाशी03 अभियोग पंजीकृत हैं जिसमें NDPS Act के एक प्रकरण में मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को 06 माह के सश्रम कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया जा चुका है अभियुक्तगणों का और भी आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।*

*अभियुक्तगणों का नाम पता-*

1-सुमित पुण्डीर पुत्र श्री विक्रम सिंह पुण्डीर निवासी मेन मार्केट निकट सब्जी मंडी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र-28 वर्ष।
2-सिद्धान्त उर्फ ऋतिक पुत्र स्व0 जीत सिंह निवासी ओल्ड हॉस्पिटल कॉलोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र-20 वर्ष।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुमित पुण्डीर उपरोक्त*
1-मु0अ0सं0 66/16 धारा 8/21 NDPS Act -06 माह सश्रम कारावास, 10,000 रु0 अर्थदण्ड
2-मु0अ0सं0 71/19 धारा 323/324/504/506 भादवि-विचाराधीन मा0 न्यायालय
3-मु0अ0सं0 93/19 धारा 386/323/504/506 भादवि- विचाराधीन मा0 न्यायालय

*बरामद माल-* अभियुक्त सुमित पुण्डीर उपरोक्त के कब्जे से 13.25 ग्राम व अभियुक्त सिद्धान्त उपरोक्त के कब्जे से 05.56 ग्राम कुल 18.81 ग्राम अवैध स्मैक

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1 उ0नि0- देवेंद्र सिंह पंवार-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
2-कानि0- नीरज रावत-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
3-कानि0 उत्तम पुण्डीर- थाना कोतवाली उत्तरकाशी
4-कानि0 वीर सिंह -ADTF UKI
5-कानि0 चंद्रमोहन नेगी- थाना कोतवाली उत्तरकाशी
6-कानि0 काशीष भट्ट-एसओजी उत्तरकाशी।

*नोट-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा आमजन से अपील की गई है कि किसी भी व्यक्ति को यदि अवैध नशे के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी प्राप्त होती है तो ऐसी जानकारी को तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन या पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को दूरभाष नम्बर-9411112733 पर दें। जिससे कि नशे के अवैध प्रचलन को पूर्ण रुप से समाप्त किया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *