मानसून में अलर्ट रहे सभी अधिकारी – बिष्ट

उत्तरकाशी। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में अगले 24 घण्टों में उत्तरकाशी जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया है। जिसको ध्यान में रखते हुए डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सम्बन्धित विभागों व अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करने और सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। जिले में समस्त पुलिस थाना, चौकी एसडीआएफ, क्यूआरटी टीम को भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
मंगलवार को जारी भारी बर्षा की चेतावनी को देखते हुए डीएम ने राजस्व निरीक्षको, ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों और समस्त सेक्टर प्रभारियों को अपनी तैनाती क्षेत्रों में बने रहने के निर्देश देते हुए बारिश व मार्ग बाधित होने एवं प्रमुख नदियों व मौसमी नालों के जलस्तर की निरन्तर निगरानी करते हुये इसकी सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम को भेजने को कहा है। बीआरओ, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, लोनिवि, पीएमजीएसवाई आदि संगठनों को मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में तत्काल सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं।
…………………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *