भागीरथी नदी घाटी में संतुलित विकास और सुरक्षा पर बनेगी कार्य योजना

उत्तरकाशी, भागीरथी नदी घाटी के के उपाध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल ने कहा कि उत्तरकाशी व टिहरी जिले में भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण पर्यावरण अनुकूल संतुलित विकास योजनाओं पर कार्य किया जायेगा।
उत्तरकाशी पहुंचे उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण रामसुंदर नौटियाल पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे आधारभूत व जरूरी क्षेत्रों में ऐतिहासिक विकास हुआ है। यूसीसी, नकल विरोधी कानून, सख्त भू कानून लागू कर महत्वपूर्ण सुधारों की भूमिका तैयार की है, जिसका अनुसरण पूरा देश कर रहा है। उन्होंने प्राधिकरण के कार्यों की जानकारी देते कहा कि प्राधिकरण को योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जरूरी बजट नहीं मिल सका। लेकिन अब प्राधिकरण नदी घाटी में निवासरत आबादी की बाढ़, धसांव, भूस्खलन जैसी आपदाओं से सुरक्षा के लिए कार्ययोजना बनाकर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि भागीरथी नदी घाटी बेहद संवेदनशील क्षेत्र है और अनियोजित विकास कार्य क्षेत्र के लिए आपदाओं को आमंत्रित करने जैसा है, लिहाजा प्राधिकरण यह सुनिश्चित करेगा कि नदी घाटी क्षेत्र में विकास कार्य, निर्माण कार्य नियमों के अनुसार तो हों साथ ही यह पर्यावरण के अनुकूल हों। कहा कि भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारेगा।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *