शनिवार को सभी अस्पतालों में बंद रहेंगी ओपीडी
हड़ताल
उत्तरकाशी। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड के आह्वान पर जनपद में सभी अस्पतालों में चिकित्सक शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे।
कोलकाता में हुए रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और निर्मम हत्या के विरोध में चिकित्सक कार्यबहिष्कार करेंगे। चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के जिलाध्यक्ष डॉ मनीष असवाल एवं सचिव डॉ नवीन सेमवाल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने उक्त मामले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। उन्होंने बताया कि आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर सभी चिकित्सालयों में ओपीडी का डॉक्टर बहिष्कार करेंगे। उन्होंने सभी चिकित्सकों को कार्यबहिष्कार में सहयोग देने का आह्वान किया है।