-स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों की बैठक
उत्तरकाशी। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर 90 हजार तिरंगा ध्वज फहराएने का लक्ष्य जनपद में रखा है। जिसके लिए उन्होंने सभी विभागो को तिरंगे उपलब्ध कराने का लक्ष्य भी दे दिया है।
शुक्रवार को जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। डीएम डा. बिष्ट ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 7 बजे से सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। इसके बाद सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं जिला कार्यालय में 9:30 बजे ध्वजारोहण होगा। इस उपलक्ष्य में 12 अगस्त को समस्त सरकारी एवम गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में नशा मुक्ति की शपथ ली जाएगी। 14 अगस्त को समस्त नगर पालिकाओं,नगर पंचायतों और जिला पंचायतों में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जाएगा। अमृत सरोवर योजना के तहत जनपद में अमृत सरोवरो के पास ध्वजारोहण के साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण भी किया जयोगा। वहीं जिला ऑडिटोरियम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद आंदोलनकारियों के परिजनों एवं वीर नारियों को भी सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी डीपी बलूनी,अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास,मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस रावत, उपजिलाधिकारी डुंडा नवाजिश खलीक, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेन्द्र कुमार,पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान, अधीक्षण अभियंता लोनिवि महिपाल सिंह रावत,जिला कृषि अधिकारी जेपी तिवारी सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।