सिरी गाड़ के उफान पर आने से बहीं नौ गोशालायें और 14 घराट
उत्तरकाशी, गाजणा क्षेत्र में बुधवार देर रात को हुई अतिवृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है। यहां भारी बारिश के कारण सिरी गाड़ उफान पर आ गई। इससे नौ गोशालाएं और 14 घराट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके साथ ही 05 मवेशियों की भी मौत हुई है।
जिले में गत दिनों से हो रही बारिश से लोगों का जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। यहां बुधवार देर रात को गाजणा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई। इससे क्षेत्र के गाड़ गधेरे उफान पर आ गए। जगह-जगह भूस्खलन हो गया। नालों के उफान पर आने से सिरी गाड़, जलकुर गाड़ का जलस्तर बढ़ गया। नदी का जलस्तर बढ़ने से सिरी गांव, कोनगढ़ व धौंतरी क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचा है। ग्राम प्रधान सिरी जितम रावत ने बताया कि बारिश के कारण सिरी गांव में भारी क्षति हुई है। यहां सिरी गाड़ के ऊफान पर आने से 9 गोशालें 14 घराट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गोशाला में बंधी दो भैंस, एक गाय व दो बैल की भी मौत हुई है। इसके साथ ही 11 पुलिया, 14 सिंचाई नहरे के साथ ही और पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। बारिश के कारण ग्रामीणों के खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। जिसके लिए उन्होंने प्रशसन से क्षति का आकलन कर तत्काल मुआवजा व पुनर्निर्माण किए जाने की मांग की है। गुरुवार को क्षति का आकलन करने के लिए पहुंचीं तहसीलदार डुंडा रीनू सैनी ने बताया कि प्रभावित परिवारों को प्राथमिक सहायता मुहैया कराई जा रही है।