उत्तरकाशी,
राज्य स्तर पर आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लोकगीत विधा में जनपद की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपरांत लोकगीत की टीम आगामी 12 जनवरी को कर्नाटक राज्य हुबली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।वहीं राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ के एथलेटिक्स बालिका वर्ग ओवरऑल चेम्पियन मे जनपद की एथलेटिक्स टीम तृतीय स्थान पर रही। जबकि अण्डर 14 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
जिला युवा कल्याण एवं प्रा०र०द०अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी राष्ट्रीय स्तरीय युवा महोत्सव में लोकगीत विधा में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली जनपद की लोकगीत की टीम को बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान कर राज्य, जनपद एवं अपने विकासखण्ड का नाम रोशन करें।