उत्तरकाशी।
उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक समिति से जुड़े शिक्षकों ने राजकीय जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों की तीसरी पदोन्नति की मांग रखी है। इसके साथ ही शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर सरकार से उचित कार्यवाही की मांग की है।
संगठन पदाधिकारियों ने बयान जारी कर कहा कि प्रारम्भिक शिक्षा बी नियमावली में संशोधन कर जूनियर ज हाईस्कूलों के प्रधानाध्यापकों की तीसरी पदोन्नति उप शिक्षा अधिकारी के पद पर किये जाने की मांग की । उप शिक्षा अधिकारी पद को पदोन्नति द्वारा भरा जाय। जिससे प्रारम्भिक शिक्षा में जमीनी स्तर पर गुणात्मक सुधार लाया जा सके संगठन के अध्यक्ष सुंदर नारायण मिश्रा आदि ने इस सम्बंध में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात कर पत्र सौंपा।