उत्तरकाशी,
प्रेस क्लब भवन में माघ मेला में आयोजित पत्रकार गोष्ठी में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण व जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला बतौर मुख्यातिथि रहे। प्रेस क्लब में दिव्य और भव्य बाड़ाहाट का थौलु (माघ मेला उत्तरकाशी) से संबंधित पत्रकार गोष्ठी में प्रेस प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।जिसमे सभी पत्रकारगणों ने अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनीष राणा, सदस्य जिला पंचायत प्रदीप कैंतुरा,प्रेसक्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल,उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नौटियाल, सचिव दिग्वीर बिष्ट,राजेन्द्र भट्ट,बलबीर परमार,हेमकांत नौटियाल,प्रकाश रांगड़ व कर्तव्य फाउंडेशन के पदाधिकारी व जनपद के वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।