उत्तरकाशी,
बीते सोमवार को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालीगाड़ के आस-पास सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध मे झूठी सूचना देने वाला आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
112 पर झूठी सूचना आने पर एसडीएम, सीओ बडकोट, प्रभारी निरीक्षक पुलिस व तहसीलदार बडकोट, पुलिस, एसडीआरएफ, फायर व स्वास्थ्य विभाग बडकोट की टीमें तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची थी। जहाँ टीमों द्वारा आस-पास काफी तलाश की गई किन्तु सड़क दुर्घटना होना नहीं पाया गया। उधर कॉलर के नम्बर से सम्पर्क करने पर नम्बर स्वीच ऑफ जा रहा था, मामले का संज्ञान लेते हुये एसपी अर्पण यदुवंशी ने सीओ एवं प्रभारी निरीक्षक बडकोट को फर्जी सूचना देने वाले की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक बडकोट गजेन्द्र दत्त बहुगुणा द्वारा झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध थाना बडकोट पर 182 भादवि व 54 DM Act में FIR दर्ज कर जानकारी खंगालते हुये आरोपी युवक को कल देर सांय को जानकीचट्टी पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया गया। फर्जी सूचना देने वाले युवक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी हाट सफीदो जिन्द, हरियाणा उम्र-33 वर्ष के रुप में हुई। युवक बस चलाने का कार्य करता है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक बडकोट,कानि0 सुखदेव सिंह व चालक जयपाल सिंह शामिल रहे।