बड़कोट में भीषण पेयजल किल्लत से जूझ रहे नगरवासियों को समस्या होगी दूर,निविदा आमंत्रित।

उत्त्तरकाशी,

नगर पालिका बड़कोट में भीषण पेयजल किल्लत से जूझ रहे। तहसील में धरना 17वें दिन भी जारी रखा और शनिवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने धरना स्थल पहुँचे उन्होंने आंदोलनकारियों को समर्थन देते हुए कहा कि लगभग 72 करोड़ की पेयजल पम्पिंग योजना की स्वीकृति करवाने का प्रयास किया जाएगा।तात्कालिक व्यवस्था के तौर पर तीन करोड़ की नलकूप योजना की स्वीकृत करवाते हुए निविदा निकाली गई। इधर संत निरंकारी मिशन व नगर पालिका की दर्जनों महिलाओं,बुजुर्गों व युवाओं ने धरना स्थल पर पहुँचकर अपना समर्थन देते हुए सरकार से पम्पिंग पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति कि मांग की पालिका क्षेत्र के सातों वार्ड के नगरवासी लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहा हैं।

नगरवासी यमुना तिलाड़ी से  पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किए जाने की मांग को लेकर 6 जून से क्रमिक धरने पर बैठे हुए हैं आंदोलनकारीयो का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो के नगरवासी पेयजल संकट से जूझ रहें है।सभी यमुना नदी से पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृत हो की मांग करते आ रहे है ।जब तक स्वीकृति नही मिली तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *